सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई : 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जमुई प्रखंड के ठेगुआ पंचायत प्रांगण में मुखिया शैलेन्द्र कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी व अंचलाधिकारी दीपक कुमार उपस्थित थे।
झंडोत्तोलन के बाद अवकाश प्राप्त शिक्षक गोबिंद मंडल के सौजन्य से करीब 2,000 दिव्यांग, विधवा और बुजुर्ग निर्धन महिला एवं पुरूष के बीच कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक गोविन्द मंडल के निवेदन पर पंचायत के सभी शिक्षक, शिक्षका एवं पूर्व शिक्षक उपस्थित हुए।
मुखिया शैलेन्द्र कुमार के कर कंबलों द्वारा 60 शिक्षक शिक्षकाओ को शॉल भेंट किया गया। शिक्षा विभाग में विशिष्ट योगदान देनेवाले योग्य शिक्षको को बीडीओ एवं अंचलाधिकारी द्वारा भी शॉल भेंट की गई। जिसकी प्रशंसा चहुंओर हो रही है।
No comments:
Post a Comment