बच्चों के भविष्य निर्माता शिक्षक ने किया देश के तिरंगे का अपमान, 72 वाँ गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में फहराया उल्टा तिरंगा - City Channel

Breaking

Tuesday, January 26, 2021

बच्चों के भविष्य निर्माता शिक्षक ने किया देश के तिरंगे का अपमान, 72 वाँ गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में फहराया उल्टा तिरंगा

सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट 

जमुई : जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत गौरा पंचायत के गौरा गाँव में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू मकतब के प्रभारी प्रधानाध्यापक ईसार हैदर ने 26 जनवरी मंगलवार को अपने विद्यालय में उल्टा झण्डा फहराकर जिला ही नहीं देश को भी अपमानित किया है।

ऐसे कट्टरपंथी शिक्षक को "शिक्षक" कहलाने का कोई औचित्य नहीं है।ऐसे कट्टरपंथी शिक्षक को अबिलम्ब  बर्खास्त कर दिया जाए।जिस तिरंगे के लिए भारत के अमर सेनानियों ने ना जाने कितने कुर्बानियां दी।जिस तिरंगे पर मर मिटने की कसम खाते हैं।उस तिरंगे की अपमान करने में जरा सा भी भय नहीं खाते हैं।जिस शिक्षक को केसरिया रंग और हरा रंग का ज्ञान ना हो,तो ऐसे शिक्षक बच्चों को क्या ज्ञान देंगें?ऐसे ही शिक्षक शिक्षा विभाग की पोल खोलती है कि कितनी पारदर्शिता के विभागीय कर्मियों ने शिक्षकों का  नियोजन किया है।

जबकि गणतंत्र दिवस भारतीय इतिहास का उज्जवल दिन है।यह प्रेरणा,प्रतिज्ञा और अमर शहीदों का तर्पण त्योहार है।भारत गणतंत्र के 72 बसंत देख चुके हैं और इतनी लम्बी अवधि बीत जाने के बाद भी देश में ऐसे ऐसे शिक्षक हैं जिसे झंडोत्तोलन करने का ज्ञान तक नहीं है।अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षक के साथ क्या कारवाई करते हैं?


No comments:

Post a Comment

Pages