गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुखिया मनोरमा देवी ने गरीबों के बीच कराए भोजन और बांटे 550 कम्बल - City Channel

Breaking

Tuesday, January 26, 2021

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मुखिया मनोरमा देवी ने गरीबों के बीच कराए भोजन और बांटे 550 कम्बल

 सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट 

जमुई :  जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत अमारी पंचायत के मुखिया मनोरमा देवी ने गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर अपने स्वर्गीय पिता(ससुर) अयोध्या प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि  समारोह में पंचायत वासियों को  कराए भोजन और बांटे 550 कंबल।


वहीं मुखिया प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाने के पश्चात समाज के दबे कुचले लोगों को,गरीब असहाय एवं वृद्धजन को सेवा भाव से रोचक भोजन के साथ ही साथ कड़ाके की ठंड से बचने के लिए 550 कम्बल का भी वितरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर हरेक पंचायतों को 4-4 कम्बल दिया जा रहा था। जिसे हमें मुख्यमंत्री राहत कोष देते हुए,अपने स्तर से पंचायत वासियों को पिता के पुण्य तिथि पर 550 कम्बल का वितरण किया हूँ, जो अभी पूरा नहीं हुआ है और 300 कम्बल की आवश्यकता है ताकि बचे हुए लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।पंचायत वासियों की सेवा करने हेतु मैं कृतसंकल्पित हूँ ।

No comments:

Post a Comment

Pages