कोदवरिया पंचायत के मुखिया ने 72 वें गणतंत्र दिवस पर किया झंडोतोलन, लोगों ने तिरंगे को दी सलामी - City Channel

Breaking

Tuesday, January 26, 2021

कोदवरिया पंचायत के मुखिया ने 72 वें गणतंत्र दिवस पर किया झंडोतोलन, लोगों ने तिरंगे को दी सलामी

 सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट जमुई 

प्रखंड के कोदवरिया पंचायत के मुखिया पारो देवी ने 72 वें गणतंत्र दिवस पर भलुआना गांव में समारोह पूर्वक झंडोतोलन किया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।

जन गण मन अधिनायाक जय हे भारत भाग्य विधाता पंजाब वसिनध गुजरात मराठा ------------- के साथ लोगों ने देश के प्यारे तिरंगा को सलामी दिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी रामु यादव ,सुरेश प्रसाद यादव,रंधीर यादव,रंजीत यादव के अलावे बड़ी संख्या में पंचायत वासी व गणमान्य लोग मौजूद थे।


प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी,चंद्रदीप थाना में थानाधयक्ष विजय कुमार, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ बबिता कुमारी,अस्पताल में प्रभारी मो साज़िद हुसैन,बीआरसी में बीईओ मो कमरूद्दीन अंसारी,वही आनंद विधा निकेतन में विधालय प्राचार्या पुजा कुमारी ने झंडोतोलन किया।वहीं मिर्जागंज संत सरस्वती विधालय में विधालय डायरेक्टर अशोक कुमार,+2 जनता उच्च विधालय अलीगंज में प्रभारी एच एम भुवनेश्वर प्रसाद यादव,सोनखार में सुरेश प्रसाद,कैयार में साकेत कुमार,ताजपुर हाईस्कूल में एच एम राणा राजीव कुमार,एटुजेड कोचिंग सेन्टर में डायरेक्टर सुरज कुमार सिन्हा,नव प्राथमिक विधालय में  प्रभारी शान्ति नंदा,कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,युवा शक्ति कार्यालय में प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना,के अलावे सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में 72 वें गणतंत्र दिवस पर समारोह पूर्वक झंडोतोलन किया गया।


No comments:

Post a Comment

Pages