◆जिले में बेहतर विकास कर, बिहार में अग्रणी पंक्तियाँ में पहुँचाने हेतु कृतसंकल्पित : जिलाधिकारी
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ संवाददाता प्रो० रामजीवन साहू व संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई : जमुई जिले के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह दिन मंगलवार 26 जनवरी को 72 वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों, समाजिक सहिष्णुता, धर्मनिरपेक्षता के साथ "सब का साथ, सब का विकास, सब का विश्वास" के राष्ट्रीय संकल्पों को याद करते हुए गणतंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की।
इस पावन अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जमुई जिला का सर्वांगीण विकास हुआ है। जिला की जनता विकास की ओर अग्रसर है। गत वर्षो में जिला में शिक्षा स्वास्थ्य कृषि के क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
परंतु इसकी गति को और अधिक तीव्र करने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं। ताकि भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ जिले वासियों को मिल सके।
चाहे वह विकास की पंक्ति में सबसे पीछे ही क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष संपूर्ण विश्व कोरोना संक्रमण से प्रभावित रहा। आप लोगों के सहयोग से और सरकार के स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से इस पर हम सबों ने काबू पाया।जैसा कि आप जानते हैं कि विगत दिनों में पानी की गम्भीर समस्या सामने आई है। भूगर्भ जल स्तर के गिरावट को रोकने तथा सिंचाई एवं पेयजल की समस्या के निराकरण पर्यावरण संरक्षण के लिए माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना का क्रियान्वयन किया गया।
इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थानीय जल स्रोतों तथा तालाब, आहार, कुआँ का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत अब तक 318 संरचना को प्रमाणित किया गया है।
विभिन्न प्रकार के 429 परंपरागत जल संरचनाओं तथा आहार तालाब, पोखरों पाईन जल जीवन योजना के तहत जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कराते हुए 106 योजनाओं को पूरा किया गया है। वहीं 153 सार्वजनिक कुआँ, 905 सोख्ता का निर्माण पूरा किया गया है।
मनरेगा के अंतर्गत दो लाख से अधिक वृक्ष लगाए गए।ऊर्जा संरक्षण के लिए सरकारी भवनों पर सौर ऊर्जा लगाया गया। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत युवाओं को बल देने के लिए तीन योजना में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री जन सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा है।
कृषि के क्षेत्र में रवि अभियान के तहत 4502 क्विंटल के विरुद्ध 2823 क्विंटल बीज पाप्त हुआ है। एससी एसटी पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं विभाग द्वारा चलाई जा रही है। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार राहत अनुदान में 54 पीड़ित व्यक्तियों को राहत राशि प्रदान की गई है।
इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने जैविक खेती में अग्रणी भूमिका निभाने वाले किसान राज कुमार यादव को सम्मानित किया साथ ही साथ एएसपी अभियान सुधांशु कुमार के नेतृत्व में जिले के नक्सलियों को बैकफुट पर भेजने तथा आत्मसमर्पण करने हेतु पदाधिकारी द्वय द्वारा सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा चकाई थानाध्यक्ष, सदर थानाध्यक्ष चन्दन कुमार व महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती सहित कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को भी सम्मानित किया गया है।
72 वें गणतंत्र दिवस समारोह में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन,अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी, भूमि सुधार उप समाहर्ता कुमार सिद्धार्थ, डीपीओ कुमार अनुज,
सिविल सर्जन डॉ. विजयेंन्द्र कुमार सत्यार्थी, उप निर्वाचन पदाधिकारी गुलाब लकडा, वरीय समाहर्ता शशांक कुमार, शशि शेखर सहित जिला स्तरीय सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment