अलीगंज पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कोविनड 19 की पहला टीका लेकर किया टीकाकरण की शुरुआत - City Channel

Breaking

Monday, January 25, 2021

अलीगंज पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कोविनड 19 की पहला टीका लेकर किया टीकाकरण की शुरुआत


सिटी संवाददाता अलीगंज शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट 

जमुई : प्रथम चरण के लिए कोविनड -19 टीकाकरण को लेकर सोमवार से जिले भर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरुआत कर दिया गया है। अलीगंज पीएचसी में प्रथम कोर्स की टीका प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो.साज़िद हुसैन ने लेकर टीकाकरण की शुरुआत किया।उन्होंने बताया कि पहले स्वास्थय कर्मियों को कोविनड -19 की टीका दिया गया था। जिला के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी पीएचसी में केन्द्र बनाया गया है।


और यह टीका सप्ताह के दो दिन सोमवार और गुरूवार को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को यह टीकाकरण करने लिए निजी क्लीनिक एवं पीएचसी में केन्द्र बनाया गया है। ताकि अधिक लोगों को कोविनड -19 की टीकाकरण किया जा सके।मौके पर डा ए के नोमानी, अस्पताल प्रबंधक पंकज कुमार, बीसीएम संतोष सिंह, लेखापाल धर्मवीर प्रसाद के अलावे दर्जनो स्वास्थय कर्मी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

Pages