सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई : जिले में अवस्थित 215 बटालियन सीआरपीएफ जमुई मलयपुर कैंप परिसर में देश का 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट 215 बटालियन मुकेश कुमार एवं 215 बटालियन के सभी अधिकारियों व जवानों उपस्थित होकर कैंप परिसर में झंडा फहराया।
इस पावन अवसर पर वहां उपस्थित सभी कार्मिकों को तथा उनके परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं बधाइयां दी और सभी को संबोधित करते हुए श्री कमांडेंट 215 बटालियन बोले कि जैसा कि आप सभी को मालूम है कि 29 नवंबर 1950 को संविधान सभा की कमेटी ने भारतीय संविधान की रिपोर्ट दी थी एवं 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था। जिसे हम सभी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी जवानों को याद करते हैं जो भारत माता की आजादी के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए। इसी क्रम में कमांडेंट 215 बटालियन मुकेश कुमार ने सीआरपीएफ के वीर कार्मिकों को जिनको भारत सरकार के द्वारा इस बल के विभिन्न क्षेत्रों जैसे नॉर्थईस्ट , जम्मू कश्मीर छत्तीसगढ़ झारखंड बिहार उड़ीसा के नक्सली क्षेत्र में तैनात होकर अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए शौर्य चक्र,पीएमजी, पीपीएमजी, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य पदक से सम्मानित किया गया है। साथ ही भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए सभी वीर जवानों को नमन करते हुए उनके परिवार को याद करते हुए धन्यवाद दिए ।अंत में कमांडेंट 215 बटालियन मुकेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार,उप कमांडेंट विजेंद्र कुमार मीणा एवं सहायक कमांडेंट एवी आगामी ने वहां पर उपस्थित सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं दी एवं इस शुभ अवसर पर मिठाई का भी वितरण किए।साथ ही जो जवान अपने ड्यूटी में जहां भी तैनात थे उनको उनके स्थान पर स्वयं पहुंचकर मिठाई का वितरण किए l इस अवसर पर सूबेदार मेजर अरविंद कुमार, निरीक्षक जीजी अभिषेक कुमार, निरीक्षक मंत्रालय पंकज कुमार, निरीक्षक जिद्दी मनोज कुमार , सहायक उपनिरीक्षक एनके निराला व जवान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment