सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई/चकाई : जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत सीआरपीएफ कमांडेंट 215 वाहिनी मुकेश कुमार के निर्देशन पर अविनाश कुमार रॉय , सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में सीआरपीएफ चकाई कैंप, A/215 द्वारा बोंगी पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोंगी में सीवीक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके तहत जरूरत मंद दिव्यांग, वृद्ध, विधवाओं और गरीबों को कंबल, साड़ी, मच्छरदानी आदि वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त पंचायत के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को बाहरी दुनिया से जुड़ने के लिए रेडियो भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चकाई कैंप अधिकारी अविनाश ने कहा की यह सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस और जनता के बीच खाई को पाटने की कोशिश है।
मिलाकर हाथ बढ़ेगे साथ मंत्र को लेकर जनता से जुड़ने का सीआरपीएफ के इस प्रयास में लोगों का उत्साह देखने लायक था। सीआरपीएफ द्वारा समय समय पर इस तरह के कई जन कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ताकि लोग गलत रास्ता छोड़ विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें।
मौके पर चकाई थाने के प्रतिनिधि एएसआई योगेन्द्र कुमार और सीआरपीएफ के एसआई धर्मपाल सिंह,एएसआई पी सी नायक, शिव कुमार शर्मा और बोंगी पंचायत के मुखिया चन्द्रमा हेंब्रम और अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि इत्यादि भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment