सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
जमुई : जिला समाहरणालय के संवाद कक्ष में उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन की अध्यक्षता में शुक्रवार 22जनवरी को अपराह्न 4:00 बजे केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के अन्तर्गत बिहार गृह रक्षा वाहिनी संवर्ग में सिपाही पद पर चयन / नियुक्ति के लिए
आयोजित 24 जनवरी को 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होने वाली परीक्षा के सफल संचालन के लिए उप विकास आयुक्त आरिफ अहसने द्वारा संयुक्त बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
इस परीक्षा में जमुई जिला अन्तर्गत कुल 9 ( नौ ) परीक्षा केन्द्रों ब्लैक डायमण्ड पब्लिक स्कूल गादी कटौना , सरस्वती अर्जुन एकलव्य काॅलेज बोधवन तालाब , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सुरेशपुरम महिसौड़ी , के के एम काॅलेज , +2 हाय स्कूल जमुई, जनता हाय स्कूल सतायन , डी ए वी पब्लिक स्कूल मनियड्डा , राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय थाना रोड जमुई परीक्षा केन्द्रों पर कूल 6743 परीक्षार्थी शामिल होगें।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा 31 स्टैटिक दण्डाधिकारी ,04 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 3 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया । उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह,सिविल सर्जन डा विजयेंन्द्र कुमार सत्यार्थी, जिला कल्याण पदाधिकारी भवानन्द राय , जिला उद्यान पदाधिकारी जमुई , जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार एवं उप निदेशक निदेशक ( कृ ० अभि 0 ) भूमि संरक्षण जमुई,सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, एवं अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment