गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत - City Channel

Breaking

Monday, January 25, 2021

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत


सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट 

जमुई : जमुई सामाजिक कार्य से लेकर आम जनता की सुरक्षा में जिला प्रशासन की अहम भूमिका होती है। जहां पुलिस प्रशासन की सुरक्षा  में आम जनता स्वतंत्र और निर्भीक होकर रहती है,ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस  अधिकारी एवं  आरक्षी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह  एवं आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। जिन्होंने जिला में अपने उत्कृष्ट कार्य के द्वारा अपने उत्तरदायित्व का बोध कराया बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन किया ।

उक्त अधिकारी में एसपी अभियान सुधांशु कुमार, सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी, लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती ,एसपी सेल के प्रभारी एसआई अमित कुमार, एसआई पुलिस लाइन नंदजी सिंह, पुरस्कृत किए जाएंगे। इसके अलावा छह अन्य पुलिसकर्मी जो सिपाही संवर्ग के हैं जैसे सिपाही तिग्गा ,रविंद्र कुमार, राजीव, रितेश ,ज्योति, प्रवीण खातून, सुषमा बसेरा, कुंदन सहित कुल सात पदाधिकारी एवं आठ कॉन्स्टेबल अर्थात कुल 15 को प्रशस्ति पत्र से जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से  प्रदान किया जाएगा  जो पुलिस बल का उत्साहवर्धन भी करेगा । यह पुरस्कार सभी बलों का प्रेरणा स्रोत भी होगा।

No comments:

Post a Comment

Pages