जिलाधिकारी ने "सड़क सुरक्षा माह" के कार्यक्रमों के विभिन्न आयामों को लेकर की बैठक। - City Channel

Breaking

Friday, January 22, 2021

जिलाधिकारी ने "सड़क सुरक्षा माह" के कार्यक्रमों के विभिन्न आयामों को लेकर की बैठक।

सिटी संवाददाता जमुई संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट  

जमुई : जिला समाहरणालय परिसर में शुक्रवार 22 जनवरी को  जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह  की अध्यक्षता में 11:30 बजे के करीब  उनके कार्यालय  प्रकोष्ठ में  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई । बैठक में सर्वप्रथम जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज के द्वारा पूरे माह तक आयोजित किए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जिसपर सर्वसम्मति से संपुष्टि की गई।


इसके अतिरिक्त यातायात के महत्वपूर्ण विभिन्न आयामों की चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यथाशीघ्र पूरे जिले के प्रमुख चौक चौराहे पर CCTV एवं ट्रैफिक सिग्नल का अधिष्ठापन किया जाय । इस कार्य को पूर्णता प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह  के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज  को विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन ( DPR ) एवं कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया ।वहीं जिलाधिकारी  के द्वारा Black Spot चिन्हित करने एवं यहाँ साइनेज , रिफ्लेक्टर लाईट इत्यादि का अधिष्ठापन कराए जाने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज  को आवश्यक कारवाई करने का निदेश दिया गया।

वहीं शहर में नो इन्ट्री एवं सड़क यातायात की आंतरिक विवेचना कर आवश्यक कारवाई करने हेतु जिलाधिकारी  अवनीश कुमार सिंह  के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी  प्रतिभा रानी  को निदेशित किया गया ।वहीं जनसामान्य ट्रैफिक नियमों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके उसके लिए ट्रैफिक पार्क के निर्माण हेतु जगह चिन्हित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी  के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी  कुमार अनुज को दिया गया। वहीं  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा वालंटियर , मोबाईल ऐम्बुलेंस की कार्य योजना पर जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज को काम करने हेतु सैद्धांतिक सहमति सर्वसम्मति से दी गई।

वहीं जिला पदाधिकारी श्री  सिंह  के द्वारा नियमित रूप से चेकिंग करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी , ट्रैफिक डीएसपी को दिया गया एवं यातायात के नियमों के पालन कड़ाई से करने हेतु निर्देश दिए गए ।वहीं जिलाधिकारी श्री सिंह  के द्वारा ट्रैफिक रेगुलेशन को लेकर एक ब्लु प्रिंट तैयार करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया । बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल , अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी,जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज, सिविल सर्जन डा विजयेंन्द्र कुमार सत्यार्थी,  पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय ) लाल बाबू यादव , जिला सूचना जन - सम्पर्क पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक  सहित अन्य संबंधित  जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages