वहीं मोदी ने गुरुवार को दधीचि देहदान समिति की ओर से ‘विश्व अंगदान दिवस’ पर आयोजित वर्चुअल आयोजन में प्रदेश भर के एक हजार से ज्यादा समिति सदस्यों को संबोधित किया।
अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस के मौके पर सरकार के मंत्री अश्विनी चौबे, स्वास्थ्य मंत्री मंगल ,पांडे, सिक्किम के महामहिम गंगा प्रसाद चौरसिया जी, कमेटी के सचिव पदम् श्री से सम्मानित विमल जैन, डॉक्टर विभूति भूषण, महेश हीसारीया, शैलेश महाजन जी, डॉक्टर सुभाष जी, एवं जमुई दधीचि देहदान समिति की ओर से जिला संयोजक प्रदीप केसरी, कार्यकारी अध्यक्ष अप्पू जी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ मंटू जी, महासचिव दिलीप साहू जी, कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता जी, महेंद्र वर्णवाल जी, राजकुमार केसरी जी, विनोद केसरी जी, सलाहकार समिति प्रमुख चंद्र देव सिंह जी, प्रकाश सिन्हा जी, डॉ सच्चिदानन्द कुमार, डॉक्टर गोपाल सिंह,दिवाकर पाण्डेय जी उपस्थित थे।
मौके पर श्री मोदी ने कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं अगर वे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा दान करने को इच्छा रखते हों तो दधीचि देहदान समिति वैसे लोगों से पूरे बिहार में संपर्क कर उनकी सूची बनाएगी और उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
वहीं उपमुख्यमंत्री श्री मोदी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरें नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों में से मात्र 3 प्रतिशत को ऑक्सीजन, 2 प्रतिशत को आईसीयू और 1 प्रतिशत से भी कम को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है। बिहार में कोरोना से मृत्युदर 1 प्रतिशत से भी कम है। 85 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमित 5 से 7 दिन के अंदर संक्रमणमुक्त हो रहे हैं।
इसके अलावा मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने 8 करोड़ 82 लाख की लागत से राज्य के 8 मेडिकल कॉलेज में आई बैंक स्थापित करने का निर्णय लिया था, जिनमें से आईजीआईएमएस, पीएमसीएच पटना के साथ भागलपुर और गया में स्थापित हो चुका है, बाकी चार स्थानों पर भी शीघ्र ही कार्यरत हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment