24 घंटे में एक लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच, मिले 3906 नए मरीज - City Channel

Breaking

Thursday, August 13, 2020

24 घंटे में एक लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच, मिले 3906 नए मरीज

पटना  : बिहार राज्य में प्रतिदिन होने वाले कोरोना सैंपल जांच की संख्या एक लाख से पार कर गया है। बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में एक लाख चार हजार चार सौ बावन  सैंपल की जांच की गयी, जिसमें तीन हजार नौ सौ छः मरीज संक्रमित मिले। इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर चौरानवे हजार उनसठ हो गई है।

वहीं इस बीच 2439 संक्रमित स्वस्थ हुए और कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 62507 हो गई। अभी राज्य का रिकवरी दर 66.17% है। एक्टिव मरीजों की संख्या 31467 है। पटना समेत राज्य के 15 जिले में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

यह भी बताते चलें कि पटना में सर्वाधिक 402 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि  बेगूसराय में 197,  दरभंगा में 108, जमुई में 18, खगड़िया में 86, लखीसराय में 49, शेखपुरा में 62, नवादा में 37, अररिया में 163, पूर्वी चंपारण में 220, गया में 179, बक्सर में 118, जहानाबाद में 127, मधुबनी में 159, नालंदा में 110, पूर्णिया में 131, सहरसा में 175 कैमूर में 103, कटिहार में 200, और सीतामढ़ी में 133 नए संक्रमित मिले। वहीं, अरवल में 64, बांका में 23, भागलपुर में 66, औरंगाबाद में 67, भोजपुर में 72, गोपालगंज में 54, किशनगंज में 51, मधेपुरा में 62, मुंगेर में 55, मुजफ्फरपुर में 88, रोहतास में 94, समस्तीपुर में 64, सारण में 98, शिवहर में 24, सीवान में 54, सुपौल में 64, वैशाली में 50 और पश्चिमी चंपारण में 79 नए संक्रमित मिले।

मशीन की आपूर्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना को लेकर हुई वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुरोध किया था। जिसमें 5 मेडिकल कॉलेज में लगाए जाएंगे आरटीपीसीआर जांच मशीन।

यह भी बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग आरटीपीसीआर से जांच की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है। जल्द ही राज्य के पांच और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आरटीपीसीआर जांच मशीनें लगाई जाएंगी। यह मशीनें कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पटना, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया और पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पतालए नालंदा में लगाने का निर्णय लिया है। 



No comments:

Post a Comment

Pages