स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दायित्वों का बटवारा - City Channel

Breaking

Friday, August 14, 2020

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दायित्वों का बटवारा

ब्यूरो रिपोर्ट जमुई, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के सफल संचालन के लिए महत्वपूर्ण दायित्वों का बटवारा किया। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अरुण कुमार ठाकुर एवं जमुई भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को समारोह का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है जबकि अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान को विधि - व्यवस्था एवं शांति कायम रखने की जिम्मेवारी दी गयी है।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह परेड के लिए बैंड एवं राष्ट्रगान का प्रबंध करेंगे जबकि प्राथमिक उपचार के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का दायित्व सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी को दिया गया है। इसी कड़ी में श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह के उद्घोषणा की जिम्मेवारी " आज " अखबार के पत्रकार डॉ. निरंजन कुमार को दिया गया है।

     उधर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियों को राष्ट्रगान गाने की जिम्मेवारी दी गई है वहीं इसी विद्यालय के बच्चे मुख्य समारोह में बैंड बजाकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे।

        विस्तृत जानकारी के लिए जिला पदाधिकारी के आदेश का मुख्य हिस्सा संलग्न है।

No comments:

Post a Comment

Pages