स्वतन्त्रता दिवस के मद्देनजर एस एस बी सिमुलतला ने जंगल क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान - City Channel

Breaking

Friday, August 14, 2020

स्वतन्त्रता दिवस के मद्देनजर एस एस बी सिमुलतला ने जंगल क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान

सिमुलतला संवाददाता :  मुकेश कुमार सिंह

नक्सली गतिविधि एवं स्वतन्त्रता दिवस के मद्देनजर शुक्रवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी के जवानों ने जंगल क्षेत्र में चलाया सर्च अभियांन। शुक्रवार को एस एस बी 16 वीं बटालियन के जवानों ने चन्द्रमंडीह एवं झाझा क्षेत्र के कई गांवो एवं जंगली क्षेत्रो में गस्ती एवं सर्च अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व सहायक कमांडेंट आई हेमचन्द्रा कर रहे थे। क्षेत्र के  खुरण्डा, घोरपारण, चीर पहाड़ी, रकतरोहनिया, बधुरिया, बान्द्रा, जाराटांड़ एवं माणिकथान गांव में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमे एसएसबी जवानों को कहीं कोई सुराग हांथ नहीं लगा।

No comments:

Post a Comment

Pages