💠मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री ने फ़ोन पर दिया था भरोसा लेकिन अब तक अपराधी फ़रार - चिराग पासवान।
💠जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक के हत्यारों को जल्द पकड़े प्रशासन - चिराग पासवान
ब्यूरो रिपोर्ट जमुई
लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक के बारे में संज्ञान लेने कहा है। उक्त पत्र में श्री चिराग ने कहा है कि रानी देवी पत्नी श्री सुधीर कुमार ठाकुर निवासी ग्रा० व पो० - ककरौल, थाना - रहिका, जिला मधुबनी, द्वारा पत्र लिखकर मेरी जानकारी में लाया गया है कि इनके पुत्र कन्हैया कौशिक छात्र जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह एन कॉलेज उपाध्यक्ष की दिनांक 10 मार्च 2020 को होली के दिन पटेल नगर पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उक्त हत्याकांड पटना के शास्त्री नगर थाना कांड संख्या 157/2020 दिनांक 11 मार्च 2020 के रूप में दर्ज है। आगे पत्र के माध्यम से श्री चिराग ने कहा है कि प्रार्थिनी का कहना है कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और आज तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है जिससे इनका परिवार बेहद परेशान व काफी दुखी है। बल्कि इसी संदर्भ में दूरभाष पर वार्ता के दौरान पीड़ित परिवार द्वारा मुझे यह भी बताया गया कि उनकी उक्त संबंध में आपसे भी वार्ता हुई थी और आपने भी उन्हें न्याय दिलाने के लिए आश्वत किया था। परन्तु अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है।
पीड़िता का यह भी कहना है कि उनका पुत्र स्व० कन्हैया कौशिक पर ही पूरा परिवार निर्भर था। अतः आपसे कहना है कि इस विषय पर शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का कष्ट करें और साथ ही उक्त परिवार को उचित मुआवजा मिल सके जिससे परिवार का भरण - पोषण हो सके।
No comments:
Post a Comment