प्रतिकरत्मक चित्र
सिमुलतला संवाददाता : मुकेश कुमार सिंह
जसीडीह सिमुलतला रेल खंड के मध्य लाहाबान स्टेशन के निकट रेलवे फाटक संख्या 33/सी के गेटमेन नीतीश कुमार के साथ कुछ नकाबपोश बदमासों ने मारपीट किया। शुक्रवार दोपहर गेटमेन नीतीश कुमार ने सिमुलतला थाना में लिखित आवेदन दे कर शिकायत किया। पीड़ित गेटमेन ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार की संध्या 6:20 बजे मैं ड्यूटी शुरू किया। अचानक रात दस बजे चार बदमाश मुंह पर गमझा बांधकर आया और मेरे साथ गाली ग्लौज करते हुए मारपीट करने लगा। मैं किसी तरह जान बचाकर केबिन के अंदर गया और घटना की जानकारी फोन के माध्यम से आर पी एफ जसीडीह एवं सिमुलतला थाना को दिया।
हांलाकि घटना में मेरे पास से किसी प्रकार की कोई लूट पाट नहीं हुई। गेटमेन नीतीश कुमार ने बताया कि मैं सिमुलतला थाना में इसकी लिखित शिकायत भी दिया हूं। इस संदर्भ में जसीडीह आर पी एफ के ए एस आई डी के आर्य ने बताया कि लाहाबन रेलवे फाटक पर गेटमेंन नीतीश कुमार के साथ कुछ नकाबपोश मारपीट किया है जिसका लिखित आवेदन सिमुलतला थाना को दिया गया है।
No comments:
Post a Comment