खतौली संवाददाता : राजीव शर्मा
मुजफ्फरनगर के कप्तान अभिषेक यादव ने कस्बा खतौली के ढाकन चौक की नवीनीकरण पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस चौकी के बनने से आसपास के लोगो को काफी राहत और सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति यहां आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होंने चौकी प्रभारी एसएसआई राधेश्याम यादव व हेड कॉस्टेबल मोहित के साथ अपने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में लोगो के बीच विश्वास की भावना जागृत करें और पुलिस चौकी में आने वाले हर लोगो से अच्छा व्यवहार करें साथ ही उनकी समस्याओं सुने। इस अवसर पर खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह, खातौली कोतवाल संतोष कुमार त्यागी, एसएसआई राधेश्याम यादव, मोहित एवम विशेष सहयोगी श्रीमति बिलकिस, चेयरमैन नगर पालिका परिषद खतौली के वैभवजैन, सभासद नगर पालिक परिषद खतौली के नरेन्द्र जैन उर्फ गुल्लू , समाजसेवी मुंशी निशात अली, समाजसेवी दिलशाद सिद्दीकी, काज़ी शकेब, रॉयल गार्डन आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment