अलीगंज संवाददाता : शशिशेखर सिंह मुन्ना
प्रखंड के कैयार गांव में गुरूवार को भाकपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी के राज्य सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर अशोक रजक के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लोगों ने दो मिनट मौन रखकर उन्हे श्रद्धांजलि दी।और भगवान से प्रार्थना कर मृत आत्मा को शान्ति एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की सहन शक्ति प्रदान करें।भाकपा के अंचल सचिव सुनील सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक काफी कर्मठ व इमानदार थे।और लगातार पार्टी संगठन की मज़बूती के लिए संघर्षरत रहे। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। मौके पर बालेशवर चौधरी, राजेंद्र सिंह, पचु मिसञी, राधे यादव, शिवशंकर पासवान, सत्येन्द्र सिंह के अलावे दर्जनो भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment