एन एच 333A पर ट्रक ओटो में टक्कर महिला यात्री की मृत्यु - City Channel

Breaking

Thursday, August 13, 2020

एन एच 333A पर ट्रक ओटो में टक्कर महिला यात्री की मृत्यु

सिमुलतला संवाददाता : मुकेश कुमार सिंह

 थाना क्षेत्र के घोरपारन गांव के पास एन एच 333A पर ट्रक व टेम्पू को टकराने से घटना स्थल पर ही एक महिला यात्री की मृत्यु हो गयी व अन्य घायल हो गया। गुरुवार दोपहर नीरो की पुत्री हेमंती कुमारी की शादी के लिये झाझा के मनिकथान गांव जा रहे थे। घर से निकलते ही कुछ दूरी पर सामने से आ रही ट्रक ऑटो से टकरा गई। जिसमें ऑटो में सवार गिरधारी राय की पत्नी 56 वर्षीय सकुना  देवी की मृत्यु घटना स्थल पर हो गई। व ऑटो से साथ चल रही गांव के ही मनिया देवी, सुनीता देवी भी घायल हो गई।


ड्राइवर मौके पर भाग गया और ट्रक को ग्रामीणों ने कब्जे में कर रखा है। इस वाबत ग्रामीणों ने बताया कि आज ही मनिकथान मन्दिर में विवाह होना था, जबकि दूल्हा व बारात खैरा के परसा गांव से आने वाला था। हांलाकि कन्या पक्ष अपने परिवार के साथ पुनः विवाह के लिये मनिकथान प्रस्थान कर चुके थे।
वही घटना के थोड़ी देर बाद सिमुलतला थानाध्यक्ष बिरभद्र सिंह, अवर निरीक्षक कान्त प्रसाद, अवर निरीक्षक मनोज कुमार दल - बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लास को कब्जे में ले लिया और लाश को पंचनामा कर अत्यपरिक्षण के लिये जमुई भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages