पूर्व पीएम स्व राजीव गांधी के जयंती पर कांग्रेस करेगी दृष्टि एवं लक्ष्य विषय पर राष्ट्रीय वर्चुअल सेमिनार, जो 14 अगस्त से 20 अगस्त तक की जाएगी - City Channel

Breaking

Thursday, August 13, 2020

पूर्व पीएम स्व राजीव गांधी के जयंती पर कांग्रेस करेगी दृष्टि एवं लक्ष्य विषय पर राष्ट्रीय वर्चुअल सेमिनार, जो 14 अगस्त से 20 अगस्त तक की जाएगी


अलीगंज संवाददाता : शशि शेखर सिंह मुन्ना

  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की 76 वीं जयंती 20 अगस्त के अवसर पर कांग्रेस पार्टी के विचार विभाग द्वारा दिनांक 14 अगस्त से 20 अगस्त तक राजीव गांधी दृष्टि एवं लक्ष्य विषय पर आधारित साप्ताहिक राष्ट्रीय वर्चुअल सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करेगी।  उक्त कार्यक्रम यूट्यूब एवं फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया जाएगा उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जमुई जिला कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के चेयरमैन राजेश पासवान ने बताया कि विचार विभाग के प्रदेश चेयरमैन डॉ० शशि कुमार सिंह के निर्देशानुसार वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के द्वारा अपने नेतृत्व काल में भारत को दिए गए योगदान को सप्ताह भर परिचर्चा कर बताया जाएगा। सप्ताह भर चले इस सेमिनार में कांग्रेस नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी , बिहार प्रभारी महासचिव शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर समीर कुमार सिंह,पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, सांसद मोहम्मद जावेद, पूर्व मंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज, समेत अन्य वरीय नेता सेमिनार को संबोधित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages