दहियारी पंचायत भवन में ग्राम सभा आयोजित, मनरेगा के नए स्वरूप और सरकारी योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो, जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया भीम रजक ने की। ग्राम सभा में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुखिया भीम रजक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य मनरेगा योजना के नाम में किए गए परिवर्तन की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाना और इसके नए प्रावधानों से उन्हें अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलकर “विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण गारंटी अधिनियम, 2025” कर दिया गया है।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि नए अधिनियम के तहत अब प्रत्येक ग्रामीण जॉब कार्डधारी परिवार को पहले के 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे ग्रामीणों की आय बढ़ेगी और पलायन पर रोक लगेगी।
पंचायत रोजगार सेवक मनोज कुमार सुमन ने कहा कि इस नए कानून के माध्यम से पंचायत को विकास की दिशा में और अधिक सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन के साथ-साथ पंचायत में आधारभूत संरचना के निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ग्राम सभा के दौरान पंचायत अंतर्गत संचालित अन्य सरकारी योजनाओं की भी जानकारी ग्रामीणों को दी गई और उनसे योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। बैठक में पंचायत कार्यपालक सहायक पूजा कुमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने ग्राम सभा के माध्यम से मिली जानकारी की सराहना की और पंचायत के विकास कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन दिया।

No comments:
Post a Comment