मलयपुर अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही उजागर, सुबह 10 बजे तक बंद रहा अस्पताल, मरीजों को करना पड़ा इंतजार
बरहट, जमुई : जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मलयपुर में शुक्रवार को सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई। इलाज की आस में पहुंचे मरीजों को उस समय निराशा हाथ लगी, जब सुबह करीब 10 बजे तक अस्पताल बंद मिला। जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद समय पर ओपीडी का संचालन नहीं हो सका, जिससे मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
अस्पताल परिसर में ओपीडी कक्ष, पंजीयन काउंटर और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के कार्यालय में ताले लटके हुए थे। पूरे अस्पताल में केवल एक एनएम प्रमिला कुमारी मौजूद थीं। कुछ समय बाद डाटा ऑपरेटर अभिनाश कुमार पहुंचे और ओपीडी कक्ष खोलकर साफ-सफाई शुरू की। इसके लगभग पांच मिनट बाद एक जीएनएम भी आईं, लेकिन वे सीधे अपने कमरे में चली गईं, जिससे मरीजों का इलाज तत्काल शुरू नहीं हो सका।
ड्यूटी पर मौजूद एनएम ने बताया कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में वे मरीजों को दवा नहीं दे सकतीं। नियमानुसार ओपीडी का संचालन सुबह 9 बजे से होना चाहिए, लेकिन डॉक्टरों की गैरहाजिरी के कारण यह व्यवस्था ठप रही। ठंड के मौसम में खांसी, बुखार, सिरदर्द और पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध नहीं हो पाई।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। अक्सर स्वास्थ्यकर्मी देर से आते हैं या अनुपस्थित रहते हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। इससे सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कमजोर हो रहा है।
इस मामले में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह ने बताया कि वे अपनी मां की तबीयत खराब होने के कारण घर पर हैं। वहीं जिला चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ. नौशाद अहमद ने कहा कि यदि ओपीडी का संचालन समय पर नहीं हो रहा है, तो मामले की जांच कर संबंधित कर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति को उजागर कर दिया है, जहां निर्देशों के बावजूद जमीनी स्तर पर लापरवाही मरीजों की परेशानी बढ़ा रही है।

No comments:
Post a Comment