सिमुलतला रेल हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी विश्वजीत दयाल; सुरक्षा और बहाली पर खास फोकस - City Channel

Breaking

Monday, December 29, 2025

सिमुलतला रेल हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी विश्वजीत दयाल; सुरक्षा और बहाली पर खास फोकस

सिमुलतला रेल हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी विश्वजीत दयाल; सुरक्षा और बहाली पर खास फोकस

जमुई : जमुई जिले के सिमुलतला रेलवे स्टेशन क्षेत्र में टेलवा हॉल्ट के पास बडुआ नदी पुल पर शनिवार देर रात हुए मालगाड़ी हादसे ने पूरे जसीडीह–झाझा रेलखंड को प्रभावित कर दिया। घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। रविवार शाम पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया।

एसपी ने रेलवे और पुलिस अधिकारियों से मौके पर ही बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी और भीड़ नियंत्रण को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत और बहाली कार्य के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रेल परिचालन बहाल करना प्राथमिकता : एसपी

पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि जसीडीह–झाझा मुख्य रेल मार्ग पर जल्द से जल्द ट्रेन परिचालन शुरू कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। रेलवे की तकनीकी टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं और पुलिस हर स्तर पर सहयोग कर रही है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि घटनास्थल पर अनावश्यक भीड़ न जुटे और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

इस मौके पर जमुई अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार सिंह, झाझा एसडीपीओ राकेश कुमार, झाझा सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, सिमुलतला थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है।

42 डिब्बों वाली मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतरे

जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11:30 बजे जसीडीह से झाझा की ओर जा रही सीमेंट लदी मालगाड़ी पुल संख्या 676 के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के 42 डिब्बों में से 19 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें 10 डिब्बे बडुआ नदी में जा गिरे। तेज आवाज के साथ हुई इस घटना से आसपास के गांवों में दहशत फैल गई।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक नदी में गिरे डिब्बों से सीमेंट चारों ओर फैल गया, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अप-डाउन लाइन बाधित, यात्री परेशान

हादसे के कारण जसीडीह–झाझा रेलखंड पर अप और डाउन दोनों लाइनें पूरी तरह बाधित हो गई हैं। बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया गया है। रेलवे द्वारा लगातार बुलेटिन जारी कर यात्रियों को जानकारी दी जा रही है।

वरिष्ठ रेल अधिकारी मौके पर, जांच तेज

आसनसोल रेल मंडल की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और इंजीनियर घटनास्थल पर मौजूद हैं। भारी मशीनों से डिब्बों को हटाने और ट्रैक दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Pages