साईकिल यात्रा एक विचार जमुई ने ठंड में पौधों की सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
जमुई : सर्द मौसम में लगातार गिरते तापमान और पाले के कारण पौधों को होने वाले नुकसान को देखते हुए साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई (रजिस्टर्ड) के सदस्यों द्वारा रविवारीय यात्रा के 521वें सप्ताह के अवसर पर पौधों की सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान लोगों को पौधों के संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा गया कि केवल पौधारोपण ही नहीं, बल्कि उनका संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है। अभियान में बताया गया कि ठंड के मौसम में छोटे और नए पौधों को पाले से सबसे अधिक खतरा होता है, जिससे उनकी पत्तियाँ मुरझा जाती हैं और कई बार पौधे सूख भी जाते हैं।
संस्था के सदस्य गोलू कुमार ने बताया कि पौधों को पाले से बचाने के लिए उनकी जड़ों में सूखी पत्तियाँ, पुआल या भूसा डालना चाहिए। इसके साथ ही रात के समय पौधों को जूट या पॉलीथिन से ढकने और सुबह हल्की सिंचाई करने से भी पौधों को नुकसान से बचाया जा सकता है।
वहीं सदस्य रामप्रवेश कुमार और गुंजन मिश्रा ने बताया कि गोबर खाद एवं जैविक खाद का प्रयोग मिट्टी को गर्म बनाए रखने में सहायक होता है। साथ ही गमलों को दिन में धूप वाली जगह रखने और तेज ठंडी हवा से बचाने की भी सलाह दी गई।
सदस्यों ने आमजन से अपील की कि वे अपने घरों, विद्यालयों, कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें और बच्चों व युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उन्हें बचाना भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। ठंड के मौसम में की गई थोड़ी-सी सावधानी हरियाली को सुरक्षित रख सकती है।
इस अवसर पर गोलू कुमार, पंकज कुमार, के.पी. शौर्य, राकेश कुमार, रामप्रवेश कुमार, शिवम कुमार, गुंजन मिश्रा, सिंटूराज पांडेय, आयुष कुमार, संजय राज, हंसराज, कमल राज हंस, श्रीकांत राज हंस, श्रीधर राज हंस, चंद्रिका रजक, दर्जू रजक सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment