डहुआ प्रीमियर लीग का खिताब झुंडो टीम ने जीता, हजारों दर्शकों के बीच खेला गया रोमांचक फाइनल - City Channel

Breaking

Sunday, December 28, 2025

डहुआ प्रीमियर लीग का खिताब झुंडो टीम ने जीता, हजारों दर्शकों के बीच खेला गया रोमांचक फाइनल

डहुआ प्रीमियर लीग का खिताब झुंडो टीम ने जीता, हजारों दर्शकों के बीच खेला गया रोमांचक फाइनल

🔹खेल से युवाओं का सेहत सहित उज्जवल भविष्य का होता है निर्माण - विकास।

खैरा, जमुई : खेल युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखता है। इसी संदेश के साथ खैरा प्रखंड के झुंडो पंचायत अंतर्गत डहुआ खेल मैदान में आयोजित डहुआ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला उत्साह और रोमांच के बीच संपन्न हुआ। फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह ने बल्लेबाजी कर किया।

विगत एक सप्ताह से चल रहे इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। सभी मुकाबले नॉकआउट पद्धति पर खेले गए। लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए खपरिया और झुंडो की टीमें फाइनल में पहुंचीं। टॉस जीतकर खपरिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 80 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी झुंडो टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए डहुआ प्रीमियर लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

फाइनल मुकाबले को देखने के लिए मैदान के चारों ओर हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे, जिससे पूरा वातावरण खेल उत्सव में तब्दील हो गया। शानदार प्रदर्शन के लिए झुंडो टीम के खिलाड़ी गुड्डू दुबे को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विकास प्रसाद सिंह के हाथों विजेता झुंडो टीम को ट्रॉफी के साथ ₹8000 नगद, जबकि उपविजेता खपरिया टीम को रनर ट्रॉफी के साथ ₹4000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका गौतम पांडे और गुड्डू कुमार ने निष्पक्षता के साथ निभाई।

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि अब वह पुरानी सोच समाप्त हो चुकी है, जिसमें कहा जाता था कि खेलने से भविष्य खराब होता है। आज खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करता है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना और पारदर्शिता के साथ प्रस्तुत करना काबिले-तारीफ है।

टूर्नामेंट के आयोजन में वीरेंद्र शर्मा, उदय नारायण सिंह, ठाकुर डुगडुग सिंह, पंचानन पांडे, चंदन पांडे, दीपक राम, छोटन सिंह, मक्केश्वर सिंह, सुनील सिंह, रविंद्र सिंह, वीरेंद्र पांडे, संतोष पांडे सहित कई स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Pages