हिजाब विवाद गंदी राजनीति, नीतीश कुमार ने बेटियों के लिए किया ऐतिहासिक काम : आनंद मोहन
जमुई : जदयू नेता आनंद मोहन ने हिजाब विवाद को पूरी तरह निराधार बताते हुए इसे ‘गंदी और घटिया राजनीति’ करार दिया है। शनिवार रात जमुई में एक निजी कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले के पीछे कोई तर्क या ठोस आधार नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
आनंद मोहन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य का मुखिया और ‘मानस पिता’ बताते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की बच्चियों के लिए जन्म से लेकर शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता तक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चियों के जन्म के साथ टीकाकरण, कुपोषण से बचाव, मध्याह्न भोजन, पोशाक योजना और साइकिल योजना जैसी योजनाओं ने शिक्षा को सरल और सुलभ बनाया है।
उन्होंने कहा कि पहले पोशाक के आधार पर अमीर और गरीब की पहचान हो जाती थी, लेकिन नीतीश कुमार ने इसे समाप्त कर सभी बच्चों को समान अवसर दिया। बच्चियों की सुरक्षा को लेकर भी मजबूत व्यवस्था की गई, जिससे आज बेटियां बेखौफ होकर समूह में स्कूल जाती हैं।
आनंद मोहन ने बताया कि मैट्रिक पास करने पर 10 हजार, इंटर पास करने पर 25 हजार और स्नातक पास करने पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि ने बेटियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है। इसके साथ ही महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण और सरकारी नौकरियों में पर्याप्त अवसर भी मिले हैं।
उन्होंने कहा कि जो बेटियां कभी अपनी सुरक्षा के लिए भाइयों पर निर्भर थीं, वही आज नीतीश कुमार के शासन में समाज और राज्य की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने उनके लिए 100 से अधिक योजनाएं चलाई हैं, जो शायद किसी मुस्लिम देश में भी नहीं होंगी।
पाकिस्तान के मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद मोहन ने कहा कि पाकिस्तान को पहले अपने हालात पर नजर डालनी चाहिए, जहां लोगों के पास रोटी तक का ठिकाना नहीं है और देश आतंक और भीख पर निर्भर है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार में हिजाब विवाद के नाम पर की जा रही राजनीति पूरी तरह बेबुनियाद है और इसका जवाब जनता समय पर देगी।

No comments:
Post a Comment