एसआईआर अभियान में मताधिकार की रक्षा को लेकर सपा का शक्ति प्रदर्शन, पीडीए मतदाताओं की सुरक्षा पर दिया गया जोर - City Channel

Breaking

Sunday, December 21, 2025

एसआईआर अभियान में मताधिकार की रक्षा को लेकर सपा का शक्ति प्रदर्शन, पीडीए मतदाताओं की सुरक्षा पर दिया गया जोर

एसआईआर अभियान में मताधिकार की रक्षा को लेकर सपा का शक्ति प्रदर्शन, पीडीए मतदाताओं की सुरक्षा पर दिया गया जोर

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज्ञ कुमार

खतौली, मुजफ्फरनगर : खतौली में लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी सक्रियता और सतर्कता का स्पष्ट संदेश दिया। मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने और किसी भी पात्र मतदाता का नाम न कटने देने के उद्देश्य से सपा द्वारा चलाए जा रहे एसआईआर अभियान के तहत रविवार को जानसठ रोड स्थित रजवाड़ा फार्म पर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

यह प्रशिक्षण शिविर जनपद मुजफ्फरनगर की सभी विधानसभाओं में चल रहे एसआईआर अभियान के अंतर्गत सपा के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट), मतदान केंद्र प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारियों के लिए आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने की, जबकि संचालन विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेंद्र मलिक रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एसआईआर प्रभारी एवं सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर भुवन जोशी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए प्रोफेसर भुवन जोशी ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के मतदाताओं की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी सतर्कता के साथ मतदाता सूची की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न हटे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दबाव में चुनाव आयोग के माध्यम से समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं के नाम काटने की कोशिश की जा रही है, जिसे जागरूकता और संगठन की ताकत से विफल करना होगा।

मुख्य अतिथि सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत मतदाता है, और उसके अधिकारों की रक्षा करना समाजवादी पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर सक्रिय रहकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का आह्वान किया।

प्रदेश सचिव इलम सिंह गुर्जर और पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा कि मौजूदा हालात में बीएलए और मतदान केंद्र प्रभारियों की जिम्मेदारी कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि सपा कार्यकर्ता एसआईआर जैसी चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया में भी पूरी मजबूती से खड़े रहेंगे।

जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि हर बूथ पर घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई गई तो समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को सड़क से लेकर चुनाव आयोग तक मजबूती से उठाएगी।

पूर्व मंत्री ब्रजराज सैनी और सपा नेता लतेश विधुड़ी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के माध्यम से पीडीए वर्ग को मतदान से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।

नगर अध्यक्ष हाजी वसीम सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर लोकतंत्र, संविधान और मताधिकार की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में खतौली विधानसभा के सभी बीएलए, सेक्टर प्रभारी, मतदान केंद्र प्रभारी एवं बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के अंत में सभी ने लोकतंत्र, संविधान और मताधिकार की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

No comments:

Post a Comment

Pages