मनरेगा योजना में महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में कांग्रेस ने समस्तीपुर में निकाला जुलूस, कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन
समस्तीपुर : कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मनरेगा योजना में महात्मा गांधी का नाम हटाने और योजना का नाम बदलने के विरोध में समस्तीपुर में जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जुलूस का नेतृत्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अबू तमीम ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मथुरापुर स्थित कांग्रेस कार्यालय से हुई और जुलूस शहर के लचकाघाट, चीनी मिल चौक, ओवर ब्रिज और सदर एसडीओ कार्यालय होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुँचा। जुलूस में लोग हाथों में तख्तियां लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और योजना को मूल रूप में लागू करने की मांग की।
अबू तमीम ने कहा कि देश में युवाओं में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, ऐसे में केंद्र सरकार मनरेगा योजना का नाम बदलकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने महात्मा गांधी का नाम हटाने को देश और समाज के लिए अपमानजनक करार दिया और चेताया कि यदि योजना में सुधार नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलन जारी रखेगी।
कांग्रेस महिला सेल की जिला अध्यक्ष निवेदिता गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी का त्याग और योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता, सरकार के इस निर्णय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्ट्रेट पर आयोजित सभा में कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं जैसे अबू तनवीर, बालेश्वर राय, शंभू प्रसाद सिंह, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, राम विलास राय, भुवनेश्वर राम, जगदीश राय, प्रो मोती लाल यादव, कमलेश कुमार कमल, उमेश कुमार राय, जूही इनाम, भोला राय, अशर्फ़ी राय, बनारसी राय, सुरेश राय आदि ने भी अपने विचार रखे।
यह प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा देशव्यापी अभियान का हिस्सा है और योजना में बदलाव के विरोध में लगातार जारी रहेगा।

No comments:
Post a Comment