26 दिसंबर से बढ़ेगा भारतीय रेलवे का किराया, जनरल और एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा हुई महंगी - City Channel

Breaking

Sunday, December 21, 2025

26 दिसंबर से बढ़ेगा भारतीय रेलवे का किराया, जनरल और एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा हुई महंगी

 26 दिसंबर से बढ़ेगा भारतीय रेलवे का किराया, जनरल और एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा हुई महंगी

रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने टिकट दरों में संशोधन का फैसला किया है। इसके तहत जनरल, मेल, एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों के टिकट महंगे होंगे। नई बढ़ी हुई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू होंगी।

रेलवे ने बताया कि लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा। 215 किमी से अधिक दूरी की साधारण श्रेणी की यात्रा पर प्रति किमी 1 पैसा बढ़ेगा। मेल और एक्सप्रेस की नॉन-एसी श्रेणी में 2 पैसा प्रति किमी, और एसी श्रेणी में भी 2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी होगी। उदाहरण के तौर पर 500 किमी की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

रेलवे ने यह कदम नेटवर्क विस्तार, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, सुरक्षा उपायों और कर्मचारियों के वेतन-भत्ते में वृद्धि जैसे कारणों से उठाया है। रेलवे का कहना है कि सुरक्षा उपायों से यात्रियों की सेफ्टी में सुधार हुआ है और भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माल ढोने वाला रेलवे नेटवर्क बन चुका है।

त्योहारों के समय 12,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन रेलवे की क्षमता का उदाहरण है।

No comments:

Post a Comment

Pages