समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन : प्रभारी डीएम सुभाष चंद्र मंडल ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
जमुई : जमुई जिलाधिकारी श्री नवीन के निर्देश पर प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुभाष चंद्र मंडल ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस जनता दरबार में जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं प्रभारी डीएम के समक्ष रखीं।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने एक-एक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया। वहीं, जिन मामलों में विस्तृत जांच या विभागीय कार्रवाई की आवश्यकता थी, उन्हें संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जनता दरबार में भूमि बंटवारा, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयती भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्जा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवानिवृत्ति लाभ, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, अनुज्ञप्ति रद्द, अनुकंपा नियुक्ति, राशि गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली-गली, आंगनबाड़ी, गैर-मजरूआ भूमि सहित अन्य कई विषयों से संबंधित मामले सामने आए।
प्रभारी डीएम ने सभी प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी पदाधिकारी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
जनता दरबार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विभागीय जांच बालमुकुंद प्रसाद, जन शिकायत कोषांग के नोडल अधिकारी विनोद प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment