जमुई में 65 लाख की डकैती के 11 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस, पीड़ित परिवार दहशत में
जमुई : जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव सिमरिया बाजार में स्वर्ण दुकान और घर में हुई करीब 65 लाख रुपये की बड़ी डकैती को 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच सकी है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार न केवल न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है, बल्कि लगातार मिल रही धमकियों के कारण भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर अब राजनीतिक और सामाजिक दबाव भी बढ़ने लगा है।
शुक्रवार को पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी मुकेश कुमार साव, जदयू व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महेंद्र बरनवाल, भाजपा व्यापार मंडल के संयोजक ऋषि भारत समेत आधा दर्जन ग्रामीण समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे। सभी ने पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल को आवेदन सौंपकर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
पीड़ित मनोज कुमार साव ने बताया कि 14 दिसंबर की रात सशस्त्र बदमाशों ने उनके घर और स्वर्ण दुकान में धावा बोलकर नकदी और आभूषण समेत करीब 65 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली थी। घटना के बाद सिकंदरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर जांच भी की, लेकिन 11 दिन बीतने के बावजूद कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।
पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के बाद अपराधियों के हौसले और बढ़ गए हैं। 25 दिसंबर को उनके भाई के 10 वर्षीय पुत्र को कथित तौर पर बदमाशों ने अपहरण करने की कोशिश की, हालांकि बच्चे ने साहस दिखाते हुए किसी तरह खुद को बचाकर घर पहुंच गया। इसके अलावा डकैती के दो दिन बाद दुकान के शटर को जबरन खोलने की कोशिश की गई। इन सभी घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
परिवार का आरोप है कि पुलिस की पूछताछ का दायरा अपराधियों तक पहुंचने के बजाय बार-बार पीड़ित परिवार तक ही सीमित है। एक ही तरह के सवालों से परिवार मानसिक रूप से परेशान हो चुका है, जबकि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर कोई स्पष्ट प्रगति नहीं दिख रही है।
जदयू व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महेंद्र बरनवाल ने कहा कि इतनी बड़ी डकैती के बावजूद 11 दिनों तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन से त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द परिणाम नहीं आए, तो जनआंदोलन किया जाएगा।
वहीं भाजपा व्यापार मंडल के संयोजक ऋषि भारत ने कहा कि अपराधियों के बजाय पीड़ित परिवार को ही परेशान किया जा रहा है। बदमाश खुलेआम डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं और परिवार भय के साये में जी रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।
महादेव सिमरिया डकैती कांड अब सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला बन चुका है। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के बढ़ते दबाव के बीच अब यह देखना अहम होगा कि पुलिस कब तक अपराधियों को पकड़कर पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिला पाती है।

No comments:
Post a Comment