समस्तीपुर में 500 साल पुराने रोसड़ा कबीर मठ की जमीन हड़पने का आरोप, डीएम ने बनाई जांच कमेटी
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा स्थित लगभग पांच सौ साल पुराने कबीर मठ की बेशकीमती जमीन हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं कल्याणपुर विधायक महेश्वर हजारी ने दिशा की बैठक में प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है।
आरोप है कि रोसड़ा कबीर मठ की कुल 13 बीघा जमीन में से करीब 3 बीघा जमीन में रजिस्टर टू में हेराफेरी कर भू-माफियाओं के नाम रसीद काट दी गई। बताया जा रहा है कि इस जमीन का वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 500 करोड़ रुपये के आसपास है। जांच कमेटी के गठन के बाद से ही भू-माफियाओं और संबंधित अंचल कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
डीएम ने भूमि उप समाहर्ता ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। माना जा रहा है कि जांच के दौरान रोसड़ा अंचल के कई कर्मियों और अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि रवींद्रनाथ सिंह ने इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों के साथ डीएम, राज्य के भूमि सुधार मंत्री और अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कबीर मठ की जमीन में फर्जीवाड़ा कर उसे भू-माफियाओं के नाम कर दिया गया, जबकि उक्त भूमि को मठ की ओर से पूर्व में आयुर्वेद कॉलेज के संचालन के लिए लीज पर दिया गया था। जमीन पर अवैध रूप से होटल तक खोल दिए जाने की बात भी सामने आई है।
बताया गया कि वर्ष 2022 में मठ प्रबंधन की शिकायत पर तत्कालीन अपर समाहर्ता ने भी अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन उस समय कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस बार पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने दिशा की बैठक में यह मामला उठाया, जिसका समर्थन रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान ने भी किया। इसके बाद जिला प्रशासन ने संचिकाओं की जांच कर तत्काल कार्रवाई की।
पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि कबीर मठ करीब 500 वर्ष पुराना धार्मिक स्थल है और अंचल कर्मियों की मिलीभगत से रजिस्टर टू में ओवरराइटिंग कर लगभग 3 बीघा जमीन में गंभीर धांधली की गई है। उन्होंने दिशा कमेटी अध्यक्ष की मौजूदगी में इस मामले को उठाकर दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वहीं रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मठ ऐतिहासिक महत्व का है और भू-माफियाओं द्वारा की गई गड़बड़ी बेहद गंभीर है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस पूरे मामले पर डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि दिशा की बैठक में मामला उठने के बाद जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:
Post a Comment