धनबाद व आसपास के जिलों में बिजली संकट, कोडरमा पावर प्लांट की यूनिट में मेंटेनेंस और केबल अपग्रेड के कारण 35 दिन तक रोजाना 4-12 घंटे लोडशेडिंग
धनबाद : धनबाद सहित गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा में अगले एक महीने तक रोजाना बिजली कटौती की समस्या रहने वाली है। डीवीसी ने कोडरमा पावर प्लांट की एक यूनिट का सालाना मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। इसी कारण इन जिलों में 4 घंटे रोजाना लोडशेडिंग की जाएगी।
साथ ही जेबीवीएनएल अपने ओवरहेड तारों को बदलकर केबल लगाने और ट्रांसफॉर्मर, ब्रेकर बदलने के कारण भी पावर कट कर रहा है। इससे धनबाद शहर और आसपास के इलाकों में लोग 6 से 12 घंटे तक बिजली न मिलने की समस्या झेल रहे हैं।
गुरुवार को निरसा डिवीजन में 12 घंटे, झरिया डिवीजन में 6 घंटे और नया बाजार सब डिवीजन में सुबह 7 से 9 बजे तक बिजली नहीं रही। हीरापुर सब डिवीजन, गोविंदपुर बाजार, रतनपुर, देवली, गोसाईंडीह, खिलकनाली में भी सुबह 7 से 10 बजे तक पावर कट रहा। इस स्थिति से लोगों को रोजमर्रा के कामों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
डीवीसी और जेबीवीएनएल ने बताया कि यह लोडशेडिंग अगले 35 दिन तक जारी रहेगी। हालांकि, डीवीसी ने पावर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन से बिजली खरीदकर सप्लाई शुरू कर दी है, जिससे आने वाले समय में स्थिति सामान्य होने की संभावना है।
धनबाद एरिया बोर्ड के जीएम एसके सिन्हा ने कहा कि इस अवधि में लोगों को असुविधा हो सकती है, लेकिन आवश्यक मेंटेनेंस के कारण यह कदम उठाया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति पूरी तरह सामान्य कर दी जाएगी।
जेबीवीएनएल का दावा- पावर ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन से खरीदकर करेंगे सप्लाई

डीवीसी से लोड शेडिंग की परेशानी को सुलझा लिया गया है। पावर ट्रेडिंग कॉर्पेशन से बिजली खरीदकर आपूर्ति शुरू कर दी गई है। आगे स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। -एसके सिन्हा, जीएम, धनबाद एरिया बोर्ड
⚡ धनबाद और आसपास के जिलों में बिजली संकट!
डीवीसी ने कोडरमा पावर प्लांट की एक यूनिट का सालाना मेंटेनेंस शुरू कर दिया है। इसके चलते धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा में रोजाना 4 से 12 घंटे तक लोडशेडिंग हो रही है।
जेबीवीएनएल भी केबल बदलने और ट्रांसफॉर्मर अपग्रेड के कारण बिजली कटौती कर रहा है। अगले एक महीने तक लोगों को बिजली की असुविधा झेलनी पड़ सकती है।
💡 सावधानी: घर और कार्यालय में बैकअप व्यवस्था रखें और जरूरी उपकरण समय पर चार्ज करें।
धनबाद एरिया में बिजली संकट ⚡ | डीवीसी के कोडरमा प्लांट में मेंटेनेंस और जेबीवीएनएल के केबल अपग्रेड के कारण अगले 35 दिन तक रोजाना 4-12 घंटे लोडशेडिंग ⏱️ | बिजली संकट से निपटने के लिए तैयारी करें ⚡ #DVC #LoadShedding #Jharkhand #PowerUpdate #ElectricityAlert #JBVNL
#DVC #LoadShedding #Jharkhand #PowerUpdate #ElectricityAlert #JBVNL #PowerCut #EnergyMaintenance #SaveElectricity #ElectricityCrisis

No comments:
Post a Comment