चंद्रमंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 साल और 8 साल से फरार दो वारंटी गिरफ्तार, शराब तस्कर भी दबोचा गया - City Channel

Breaking

Saturday, December 27, 2025

चंद्रमंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 साल और 8 साल से फरार दो वारंटी गिरफ्तार, शराब तस्कर भी दबोचा गया

चंद्रमंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 साल और 8 साल से फरार दो वारंटी गिरफ्तार, शराब तस्कर भी दबोचा गया

चंद्रमंडी, जमुई : स्पेशल ड्राइव के तहत चंद्रमंडी थाना पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 वर्षों और 8 वर्षों से फरार चल रहे दो वारंटियों सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है।

चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि घाघरा गांव निवासी भागीरथ यादव, पिता प्रभु यादव, एक गंभीर मामले में पिछले करीब 25 वर्षों से फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने भलसुमा गांव निवासी मनोज पांडे, पिता बच्चन देव पांडे को भी गिरफ्तार किया है। मनोज पांडे के खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी था और वह पिछले करीब 8 वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया।

इसके अलावा, चंद्रमंडी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भलसुम्हा गांव निवासी सुमन राय को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसे भी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें अवर निरीक्षक नंदन कुमार राय, असील रजक समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। उन्होंने कहा कि फरार वारंटियों और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की 

No comments:

Post a Comment

Pages