जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया गिद्धौर दशहरा मेले की तैयारियों का जायजा
जमुई। गिद्धौर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दशहरा मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। वहीं जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने गिद्धौर का दौरा कर मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम तथा पूरे मेला परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीओ सौरभ कुमार, एसडीपीओ सतीश सुमन, थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पूजा समिति के सदस्यों से बातचीत कर विधि-व्यवस्था और प्रबंधन की स्थिति की जानकारी ली।
अधिकारियों ने साफ कहा कि सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसके लिए मेला परिसर में वाचिंग टावर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास बिंदुओं पर विशेष इंतजाम किए जाएंगे। अमरनाथ गुफा में दर्शन के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती का निर्णय लिया है।
थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, सीओ आरती भूषण और बीडीओ सुनील कुमार को मेला प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन और पूजा समिति के बीच बेहतर समन्वय से ही मेला सफल और सुरक्षित ढंग से संपन्न होगा।
इस मौके पर पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकू को विशेष जिम्मेदारी दी गई कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर समन्वय स्थापित करें। समिति के अन्य सदस्य महेश रावत, सुबोध केशरी, राजीव कुमार वर्णवाल और संतोष कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि गिद्धौर का दशहरा मेला पूरे जिले ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों में भी प्रसिद्ध है। हर साल यहां लाखों श्रद्धालु और दर्शक उमड़ते हैं। विशेषकर अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। इसे देखते हुए प्रशासन सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विश्वास जताया कि इस बार का दशहरा मेला शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न होगा तथा लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment