जमुई में महज एक रुपए के लिए परिवार पर हमला, तीन लोग घायल - City Channel

Breaking

Thursday, September 25, 2025

जमुई में महज एक रुपए के लिए परिवार पर हमला, तीन लोग घायल

जमुई में महज एक रुपए के लिए परिवार पर हमला, तीन लोग घायल

जमुई : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में गुरुवार की सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां महज एक रुपए के विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि वह विजय साह की दुकान से सामान खरीदने गया था। खरीदारी के बाद एक रुपया बाकी रह गया, जिसे उसने बाद में देने की बात कही। इसी बात को लेकर दुकानदार विजय साह भड़क गया और अपने साथियों गौतम कुमार, राकेश कुमार और मुकेश कुमार के साथ मिलकर पहले गाली-गलौज करने लगा। जब राकेश कुमार ने विरोध किया तो सभी आरोपी उसके घर तक पहुंच गए और परिवार पर हमला बोल दिया।

आरोपियों ने तेजधार हथियार से हमला कर मनोज राम, उसकी पत्नी रिंकी देवी और बेटे राकेश कुमार को घायल कर दिया। खासकर मनोज राम के पैर पर तेजधार हथियार से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुटे और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल में तीनों का उपचार चल रहा है।

इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दुकानदार विजय साह और उसके साथी आए दिन विवाद करते रहते हैं और गांव में दबंगई दिखाते हैं। इस बार उन्होंने छोटी सी बात को लेकर निर्दोष परिवार पर हमला कर अपनी करतूत की सारी हदें पार कर दीं।

चंद्रदीप थाना अध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिया जा रहा है। आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि महज एक रुपए को लेकर इस तरह की हिंसक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। लोग इसे सामाजिक असहिष्णुता और बढ़ती दबंगई का परिणाम मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Pages