जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमुई : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर रविवार (14 सितंबर) को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने जमुई के के.के.एम. कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। यह केंद्र जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों 240 सिकंदरा (अ.जा.), 241 जमुई, 242 झाझा एवं 243 चकाई के मतों की गणना के लिए निर्धारित किया गया है।
निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभा वार मतगणना स्थल का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों, नोडल अधिकारियों तथा वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।
डीएम ने कहा कि मतगणना केंद्र का निर्माण एवं व्यवस्थाएं पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होनी चाहिए। मतगणना स्थल पर सुरक्षा, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा और मीडिया के लिए समुचित इंतजाम किए जाने पर भी बल दिया गया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल जमुई को समयबद्ध तरीके से सभी आवश्यक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि मतगणना प्रक्रिया लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण चरण है। इसलिए हर स्तर पर सजगता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना अनिवार्य है। उन्होंने मतगणना हॉल के प्रवेश, सुरक्षा जांच व्यवस्था और वज्रगृह तक पहुंच के मार्ग की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन का कहना है कि मतगणना केंद्र की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं और निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएंगी।
No comments:
Post a Comment