गिद्धौर में सत्य साईं सेवा समिति ने जरूरतमंदों को कराया भोजन, मानवता की मिसाल पेश - City Channel

Breaking

Thursday, September 18, 2025

गिद्धौर में सत्य साईं सेवा समिति ने जरूरतमंदों को कराया भोजन, मानवता की मिसाल पेश

गिद्धौर में सत्य साईं सेवा समिति ने जरूरतमंदों को कराया भोजन, मानवता की मिसाल पेश

जमुई : श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर की ओर से रविवार को त्रिपुर सुंदरी तालाब के निकट जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर नारायण सेवा का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 21 पैकेट पौष्टिक भोजन बांटे गए। समिति के सदस्य और साईं भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ इस सेवा कार्य में भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के कन्वेनर पवन कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानवता और सेवा की सच्ची भावना का प्रतीक है। सत्य साईं बाबा के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समिति का उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद और सेवा का संदेश पहुँचाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

इस अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन, जमुई के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आगामी 23 नवंबर को सत्य साईं बाबा के सौवें जन्मदिवस के अवसर पर जिलेभर में सेवा कार्यों की श्रृंखला चलाई जा रही है। गिद्धौर में आयोजित यह नारायण सेवा उसी श्रृंखला की एक अहम कड़ी है। उनका कहना था कि सेवा ही साईं का असली संदेश है और इसे हर स्तर पर जीवंत बनाए रखना ही समिति का ध्येय है।

भोजन वितरण कार्यक्रम में साईं सेवादल के सुभाष कुमार सहित कई अन्य साईं भक्तों ने सक्रिय योगदान दिया। सभी ने मिलकर जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक और प्रेमपूर्वक भोजन उपलब्ध कराया।

गौरतलब है कि श्री सत्य साईं सेवा समिति समय-समय पर समाज में सेवा और सहयोग की विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करती रही है। चाहे वह स्वास्थ्य शिविर हो, पर्यावरण संरक्षण का अभियान हो या फिर जरूरतमंदों की मदद, समिति का हर प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित रहा है।

रविवार का यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणा बना और इसमें यह संदेश स्पष्ट हुआ कि सच्ची भक्ति केवल पूजा-पाठ में नहीं, बल्कि मानव सेवा में निहित है। समिति का यह संकल्प है कि जिलेभर में सेवा कार्य की यह परंपरा लगातार जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages