झाझा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जदयू कार्यालय में हुई बैठक - City Channel

Breaking

Monday, September 15, 2025

झाझा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जदयू कार्यालय में हुई बैठक

- 23 सितंबर को होगा ऐतिहासिक आयोजन

सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा

जमुई : आगामी 23 सितंबर को झाझा विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। इसी क्रम में सोमवार, 15 सितंबर 2025 को जदयू के प्रधान कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में तैयारी बैठक सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने की। उन्होंने कहा कि झाझा में होने वाला एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने सभी घटक दलों से सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी, लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, रालोसपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल और हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी ने भी एक स्वर में कहा कि यह सम्मेलन पूरे जिले के एनडीए कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा। सभी नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन एनडीए की एकता और शक्ति का स्पष्ट संदेश देगा। तैयारी बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जदयू जिला प्रवक्ता सुनील बरनवाल, नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, पंकज कुमार, उपेंद्र गुप्ता समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने सम्मेलन को सफल एवं यादगार बनाने का संकल्प दोहराया।

No comments:

Post a Comment

Pages