खतौली में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 300 से अधिक लोगों ने लिया लाभ - City Channel

Breaking

Tuesday, September 16, 2025

खतौली में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 300 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

खतौली में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 300 से अधिक लोगों ने लिया लाभ

🔻मरीजों ने कहा – अब खुलकर बता पाएंगे अपनी समस्या।

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार

खतौली : “मानसिक स्वास्थ्य ही वास्तविक स्वास्थ्य है” – इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खतौली में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विशाल जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई गईं तथा मानसिक रोगों के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील कुमार तेवतिया और ब्लॉक प्रमुख गौतम ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सीएमओ ने सीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि “मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी आज गंभीर सामाजिक समस्याओं को जन्म दे रही है। ऐसे शिविर न सिर्फ लोगों को जागरूक करते हैं बल्कि उन्हें सही इलाज और परामर्श का अवसर भी देते हैं।”

शिविर में पहुंचे मरीजों और परिजनों को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मानसिक रोगों के लक्षण, उनके प्रभाव और उपचार की जानकारी दी। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पण जैन ने कहा कि मानसिक बीमारी को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है। समय पर इलाज और परामर्श मिलने से अधिकांश मानसिक रोग पूरी तरह नियंत्रित किए जा सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ. शांतनु, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. जावेद, डॉ. अमित, डॉ. शैली शर्मा, डॉ. ओमपाल, डॉ. मोहम्मद मियां, डॉ. अक्षय, डॉ. अदनान, डॉ. साक्षी, डॉ. जोशी, डॉ. हारुन, डॉ. मिर्जा और डॉ. राजकुमार तेवतिया सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में एएनएम कविता और आशा कार्यकर्ता पूनम चौधरी ने भी अहम भूमिका निभाई।

शिविर में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, एनसीडी जांच, आयुष्मान भारत योजना और परिवार नियोजन परामर्श जैसी योजनाओं की सेवाएं भी दी गईं। इसी क्रम में 10 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार किट वितरित किए गए।

शिविर में 300 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया और लाभ उठाया। उपस्थित मरीजों ने बताया कि मानसिक बीमारी को अक्सर लोग छिपाते हैं, लेकिन ऐसे शिविर उन्हें अपनी समस्या खुलकर साझा करने और विशेषज्ञ सलाह लेने का अवसर देते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages