विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन, जमुई में बने 1595 मतदान केंद्र
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जमुई जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी तैयारियों की जानकारी दी।
डीएम ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) का कार्य अब लगभग पूरा हो गया है। अब तक 99.02 प्रतिशत मतदाता सूची का काम संपन्न हो चुका है। इस प्रक्रिया में कुल 12,48,208 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र जमा किया था। इनमें से अधिकांश का नामांकन अंतिम प्रकाशन के लिए तैयार हो चुका है, जबकि शेष पर तेजी से काम जारी है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के इस महत्वपूर्ण कार्य में बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के एजेंट और वालंटियरों का भरपूर सहयोग मिला है। इससे पुनरीक्षण कार्य सुचारू और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सका।
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1595 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, रैंप और अन्य सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि मतदान के दिन किसी भी मतदाता को असुविधा का सामना न करना पड़े।
चुनावी प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 151 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण देकर तैनात कर दिया है। इसके अलावा विभिन्न कोषांगों का गठन कर नोडल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है।
मतगणना कार्य के लिए के.के.एम. कॉलेज, जमुई को मतगणना केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। डीएम ने कहा कि सुरक्षा, पारदर्शिता और शुचितापूर्ण प्रक्रिया को लेकर व्यापक योजना तैयार की गई है। उन्होंने साफ कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और इस बार के चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों और वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही, महिला मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए अलग से महिला मतदान केंद्रों की व्यवस्था की जा रही है।
डीएम ने आम मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान दें।
No comments:
Post a Comment