बटिया थाना में आयोजित हुआ जनता दरबार, भूमि विवादों का हुआ निष्पादन, थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम - City Channel

Breaking

Saturday, July 26, 2025

बटिया थाना में आयोजित हुआ जनता दरबार, भूमि विवादों का हुआ निष्पादन, थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम

बटिया थाना में आयोजित हुआ जनता दरबार, भूमि विवादों का हुआ निष्पादन, थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम

सोनो, जमुई/बिहार : पंकज बरनवाल

शनिवार को बटिया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भूमि विवादों का निपटारा किया गया। इस जनता दरबार की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सुजाता कुमारी ने की, जबकि मौके पर राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार भी उपस्थित रहे।

जनता दरबार के दौरान पूर्व से लंबित दो मामलों में से एक मामले का निष्पादन किया गया। इसके अतिरिक्त, भूमि से संबंधित दो नए आवेदन भी प्राप्त हुए, जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए दर्ज किया गया।

सरकारी निर्देशों के अनुरूप हो रहा आयोजन :

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देश पर हर शनिवार को जमुई जिले के सभी थानों में भूमि विवादों के समाधान के लिए जनता दरबार लगाया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर भूमि विवादों का त्वरित और शांतिपूर्ण समाधान कर क्षेत्र में बढ़ते भू-संघर्षों को कम करना है।

थानाध्यक्ष सुजाता कुमारी ने कहा कि थाना प्रशासन और राजस्व विभाग मिलकर यह प्रयास कर रहे हैं कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन हो और नए विवादों को समय रहते निपटा दिया जाए ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages