पंचमाधव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का औचक निरीक्षण
🔹व्यक्तिगत स्वच्छता से लेकर स्मार्ट क्लास तक की हुई गहन जांच।
बरही, हजारीबाग/झारखंड : आज बरही प्रखंड के पंचमाधव गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय में बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता, शैक्षणिक गुणवत्ता, मिड डे मील, स्मार्ट क्लास, भवन की स्थिति समेत कई बिंदुओं पर गहनता से मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान मिड डे मील की स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता, रसोई की व्यवस्था और बच्चों को दिए जाने वाले पोषण मानकों की जांच की गई। साथ ही विद्यालय में उपलब्ध स्मार्ट क्लास की स्थिति और उसकी उपयोगिता का भी अवलोकन किया गया।
शिक्षकों को दिए गए जरूरी निर्देश :
निरीक्षण दल द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे बच्चों में व्यक्तिगत स्वच्छता, अनुशासन और आत्मनिर्भरता जैसे संस्कारों को मजबूती से विकसित करें। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने की बात कही गई।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय की भौतिक स्थिति, साफ-सफाई, छात्र उपस्थिति और पठन-पाठन की गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
No comments:
Post a Comment