गिद्धौर में डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक - City Channel

Breaking

Saturday, July 26, 2025

गिद्धौर में डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक

गिद्धौर में डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर समीक्षा बैठक

🔹निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता — त्रुटिरहित और अद्यतन सूची तैयार करना सुनिश्चित करें: डीएम।

जमुई/बिहार : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में 242-झाझा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम ने इस दौरान कहा कि मतदाता सूची का शुद्धीकरण, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण कर बीएलओ और सुपरवाइजरों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

मृतकों के नाम हटाएं, नए योग्य मतदाताओं को जोड़ें :

श्री नवीन ने निर्देश दिया कि योग्य मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जाएं, जबकि मृत व्यक्तियों के नाम समय रहते हटाए जाएं। साथ ही बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे मतदाता सूची का स्वयं गहनता से सत्यापन करें ताकि किसी प्रकार की त्रुटि शेष न रह जाए।

1 अगस्त को होगी मतदाता सूची का प्रकाशन :

डीएम ने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन 1 अगस्त को प्रस्तावित है। ऐसे में शेष 5 दिनों के भीतर पुनरीक्षण कार्य को पूर्ण करना सभी बीएलओ की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष बचे समय का सदुपयोग करते हुए सटीक और व्यापक मतदाता सूची तैयार की जाए।

1 महीने चलेगा विशेष कैंप, दावा-आपत्ति आमंत्रित :

डीएम ने यह भी बताया कि सूची प्रकाशन के बाद एक महीने तक विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे तथा मृत या अयोग्य मतदाताओं के नाम हटाने के लिए दावा-आपत्ति की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

इस मौके पर बड़ी संख्या में बीएलओ, सुपरवाइजर और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने का भरोसा दिलाया।

No comments:

Post a Comment

Pages