पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत के पैर में फ्रैक्चर, चिकित्सकों ने पूर्ण आराम की दी सलाह
जमुई/बिहार : राजीव रंजन/राकेश कुमार
क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते समय एक दुखद दुर्घटना में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा वर्तमान समय में झाझा विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री दामोदर रावत जी के पैर में चोट लग गई, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री रावत जी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए एक ग्रामीण दौरे पर थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वे गिर पड़े और उनके दाएँ पैर में गंभीर चोट आई। उन्हें तात्कालिक रूप से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जाँच के बाद फ्रैक्चर की पुष्टि की और उन्हें कुछ सप्ताह तक पूर्ण विश्राम करने की सलाह दी है।
स्थानीय जनता और समर्थकों में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की लहर दौड़ गई है। विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।
झाझा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जमुई जिले में उनकी लोकप्रियता और जनसंवाद की शैली को देखते हुए लोग उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर पुनः सक्रिय जनसेवा में लौटने की आशा कर रहे हैं।
वहीं उनके कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर कहा कि हम सभी की ओर से उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की हार्दिक कामना करते हैं।
No comments:
Post a Comment