जमुई में पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर आयोजित हुआ जमीनी विवाद निपटान हेतु संयुक्त जनता दरबार - City Channel

Breaking

Saturday, July 26, 2025

जमुई में पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर आयोजित हुआ जमीनी विवाद निपटान हेतु संयुक्त जनता दरबार

जमुई में पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर आयोजित हुआ जमीनी विवाद निपटान हेतु संयुक्त जनता दरबार

जमुई/बिहार : राजीव रंजन/राकेश कुमार

शनिवार को पुलिस अधीक्षक, जमुई विश्वजीत दयाल के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से जमीनी विवादों के निपटारे हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया।

इस विशेष पहल का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर भूमि संबंधी विवादों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना एवं आपसी तनाव और हिंसा की संभावनाओं को रोकना है।

जनता दरबार में आम लोगों ने अपने-अपने मामलों को प्रस्तुत किया, जिन पर प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई और जांच के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। इस मौके पर कई मामलों का स्थल पर ही निष्पादन किया गया, वहीं कुछ मामलों की विधिवत जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

जनता दरबार की यह श्रृंखला प्रत्येक थाना क्षेत्र में नियमित रूप से आयोजित की जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय सुलभ हो सके और प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

No comments:

Post a Comment

Pages