चतरा उपायुक्त कीर्तिश्री ने की जनता दरबार की अध्यक्षता, समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान
चतरा/झारखंड : चतरा जिला मुख्यालय से खबर है कि उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।
जनता दरबार में भूमि विवाद, आवास, राशन, पेंशन, सड़क तथा बिजली जैसी जनमहत्व की शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से अवलोकन करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई एवं ऑन स्पॉट निष्पादन के निर्देश दिए।
जनता दरबार में पहुंचे आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रखीं, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और पारदर्शिता की भावना और भी प्रबल हुई है।
No comments:
Post a Comment