जमुई स्टेशन पर मानव एवं बाल व्यापार की रोकथाम को लेकर चला विशेष जागरूकता अभियान
🔹रेलवे सुरक्षा बल, स्टेशन प्रशासन व तटवासी समाज न्यास की संयुक्त पहल।
जमुई/बिहार : रजनीश कुमार सिंह
मानव एवं बाल व्यापार जैसे गंभीर अपराधों के विरुद्ध जनजागरण के उद्देश्य से आज तटवासी समाज न्यास एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन एलाइंस के संयुक्त तत्वावधान में जमुई रेलवे स्टेशन परिसर में एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) जमुई के एसआई सह एसएचओ श्री मनोज कुमार देव, स्टेशन मास्टर श्री नीतीश कुमार, जीआरपी के अधिकारी, तटवासी समाज न्यास के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व यात्रीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसआई श्री मनोज कुमार देव ने कहा कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों के माध्यम से बाल तस्करी की घटनाएं अक्सर होती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति कई बच्चों को एक साथ ले जाता हुआ संदिग्ध प्रतीत हो, तो बिना देर किए चाइल्डलाइन 1098, रेलवे सुरक्षा बल, स्टेशन मास्टर, आपातकालीन सेवा 112 या स्थानीय थाना को तुरंत सूचित करें।
स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने भी यात्रियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि हर दिन स्टेशन पर हजारों यात्री आते-जाते हैं। ऐसे में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और समय पर सूचना देना, एक नागरिक का कर्तव्य है।
इस अवसर पर तटवासी समाज न्यास के कार्यकर्ताओं ने यात्रियों को बताया कि किस तरह बच्चों को बहला-फुसलाकर, रोजगार या बेहतर जीवन के झांसे में फंसाकर अन्य राज्यों में ले जाया जाता है, जहाँ उन्हें बाल श्रम, भीख मंगवाने, अंग व्यापार या यौन शोषण जैसे अपराधों में धकेल दिया जाता है। कई बार बच्चों को जानबूझकर शारीरिक नुकसान पहुंचाकर उनसे कमाई करवाई जाती है।
कार्यक्रम के दौरान यात्रियों को पंपलेट, पोस्टर और स्लोगनों के माध्यम से भी जागरूक किया गया। साथ ही मानव तस्करी से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई और बताया गया कि इस अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी सज़ा का प्रावधान है।
कार्यक्रम के अंत में तटवासी समाज न्यास और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि यदि कहीं भी कोई बच्चा संदिग्ध परिस्थिति में दिखाई दे, तो तुरंत चाइल्डलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112 व स्थानीय थाना / स्टेशन मास्टर / RPF संबंधित माध्यमों से सूचना दें।
इस जागरूकता अभियान में मो. गुलरेज, रजनी कुमार सिंह, विभूति कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यात्रियों ने भी कार्यक्रम में रुचि दिखाते हुए जागरूकता बढ़ाने में सहयोग किया।
तटवासी समाज न्यास ने अंत में कहा कि समाज के हर वर्ग की भागीदारी से ही हम बाल व्यापार और मानव तस्करी मुक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment