जमुई में रिश्तों को किया शर्मसार — ममेरे देवर संग महिला फरार, मासूम बेटा और गहने भी ले गई साथ
🔹पीड़ित पति ने न्याय की लगाई गुहार, सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो और वीडियो।
लछुआड़, जमुई/बिहार : राजीव रंजन
जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहित महिला अपने ममेरे देवर के साथ फरार हो गई है, साथ में अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे और घर के गहने भी लेकर चली गई।
पीड़ित पति पवन कुमार ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2023 में नेहा देवी (निवासी धर्मपुर, थाना खैरा) के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक बेटा भी हुआ।
पवन के अनुसार, पिछले छह महीनों से उसकी पत्नी नेहा देवी और उसके ममेरे देवर अंशु कुमार (निवासी चकाई) के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं। दोनों के बीच मोबाइल फोन पर लगातार बातचीत होती थी, लेकिन परिवार को इसका आभास नहीं था।
खेत में थे परिवारजन, पीछे से रच गई साजिश :
20 जुलाई को जब घर के सभी सदस्य धान की बुआई के लिए खेत में गए हुए थे, उसी दौरान नेहा ने अंशु को बुलाकर घर से गहने और बच्चे को लेकर फरार हो गई। घटना की जानकारी तब हुई जब घर लौटने पर परिवार वालों को महिला व बच्चे के गायब होने का पता चला।
बाद में सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो और वीडियो वायरल हुए, जिनमें दोनों एक साथ देखे जा सकते हैं। इसी से परिजनों को उनके संबंध की पुष्टि हुई। “अगर लौट आए तो रख लूंगा, वरना गहना और बच्चा लौटाए” – पीड़ित पति
पीड़ित पवन कुमार ने शुक्रवार को लछुआड़ थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, “अगर नेहा दो-चार दिनों में लौट आती है तो मैं उसे अपनाने को तैयार हूं, लेकिन यदि वह नहीं लौटती है तो कम से कम बच्चे और गहनों को वापस करे।”
इस घटना ने एक बार फिर चाची-भतीजे जैसे पवित्र रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी जमुई जिले में चाची और भतीजे के प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आ चुका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment